मणेन्द्र कुमार मिश्रा वर्तमान में भारतीय जन संचार संस्थान के हिन्दी पत्रकारिता के प्रशिक्षु है।इसके पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम.एस सी .(मानव शास्त्र) (पूर्वार्ध) ,जर्मन भाषा में डिप्लोमा और मानवाधिकार में सारटीफीकेट पाठ्यक्रम पूरा कर चुके है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर गंगा नाथ झा हॉस्टल के अन्तेवासी ४ वर्षो से "आज़ादी बचाओ आन्दोलन "से जुड़े है, जो किसानो के मुद्दों सहित अनेक समस्यायों के लिए उत्तरदायी 'पेप्सी-कोका के खिलाफ रस्त्रव्यापी आन्दोलन है । समसामयिक मुद्दों पर कई लेख समय समय पर विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में छपते रहते है । उत्तर प्रदेश का सिद्धार्थ नगर इनका मूल निवास है। राजनीति और वंचित वर्गों पर पड़ना और लिखना पसंद है । सिविल सेवा के माध्यम से समाज में अपना योगदान देना चाहता हूँ।
यदि इनके साथ कुछ शब्दों मे इनके बारे में लिख दिया होता तो मजा आ जाता। मैं इसे कापी करके विकिपिडिया पर डाल दिया होता। सदा-सदा के लिये हिन्दी में एक जानकारी भरा पना जुड़ जाता।
3 comments:
तस्वीर सुन्दर है. वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें तो और सुन्दर होगा.
साधुवाद, इतनी सुन्दर छवियोंके लिये।
यदि इनके साथ कुछ शब्दों मे इनके बारे में लिख दिया होता तो मजा आ जाता। मैं इसे कापी करके विकिपिडिया पर डाल दिया होता। सदा-सदा के लिये हिन्दी में एक जानकारी भरा पना जुड़ जाता।
bhai tune in photo ko kahan se lagaya hai.hum saath pade lekin kahin ye chijen dikhayi nahi di...
Post a Comment