Saturday, March 14, 2009

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुछ छविया

सीनेट हाल ...

कला संकाय ...






विज्ञानं संकाय ...

विजयनगरम हाल और गणित विभाग

सर सुंदर लाल छात्रावास

सीनेट हाल का एक द्वार
इलाहबाद विश्वविद्यालय से मैंने परास्नातक किया। वहां सर गंगानाथ झा छात्रावास में रहते हुए ज़िन्दगी के कई पहलू देखे। उन्ही यादों को ताज़ा करते हुए ये फोटो प्रकाशित कर रहा हूँ।
नचिकेता शर्मा जो स्वतंत्र पत्रकार है , उनके कैमरे से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुछ तस्वीरें । बताते चले की शर्मा जी दिल्ली में पत्रकारिता के अवसर हेतु संघर्ष कर रहे है ।




3 comments:

allahabadi andaaz said...

बहुत ख़ूब ! पहले लगा कि आप मेरे विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो नाममात्र की पहचान ये कह कर तो हो ही सकती है कि मैंने भी इविवि से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है..., पर आपको ये जानकर शायद ही मुझसे ज्यादा हर्ष हो कि आपके स्वतंत्र पत्रकार मित्र यानि की नचिकेता शर्मा जी स्वयं मेरे भी करीबी दोस्त हैं । वैसे इन फोटो को देखते ही मुझें ऐसा लगा कि मानो या न मानो ये पीजेवीसी के छात्र के कैमरे से ली गई तस्वीरें हैं ।

Pramendra Pratap Singh said...

अच्‍छे चित्र लगे, आपका हिन्‍दी चिट्ठाकारी में बहुत बहुत स्‍वागत है। मुझे खुशी हुई कि इलाहाबाद से अन्‍य ब्‍लागर भी अब आगे आ रहे है। इलाहाबाद की पावन घरती से आप जैसे और ब्‍लागर आगे आये ऐसी कामना है।

हम प्रयागराज के रहने वाले है तो कोशिश होगी कभी मिलने की।

gurmeet said...

भाई बहुत अच्छे चित्र हैं। इविवि की याद दिला दी। मैंने भी वहीं से बीए किया था। बाद में चंडीगढ़ में बसेरा हो गया जहां पहले 12 साल पत्रकारिता की और अब पंजाब विवि के हिंदी विभाग में हूं।